Cg Nmdc Bacheli Recruitment 2022 |राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड भर्ती

Cg Nmdc Bacheli Recruitment 2022 |राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड भर्तीआवेदन करने की तिथि :-30/08/2022पदों का विवरण :-मैकेनिक डीजलफिल्टरबिजली मिस्त्रीइंजिनियरमेडिकल लैबब्लास्टरपदों की संख्या –130 पदआयु...
HomeZeeNewsLiveRealme-Redmi को टक्कर देने की तैयारी में Samsung, ला रहा है बेहद...

Realme-Redmi को टक्कर देने की तैयारी में Samsung, ला रहा है बेहद ही सस्ता मोबाइल फोन Galaxy A04

सैमसंग गैलेक्सी ए03 इस वक्त इंडियन मार्केट में इस सीरीज़ का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हैं और गैलेक्सी ए04 इसी फोन का अपग्रेडेड वर्ज़न बनकर आएगा। Samsung Galaxy A03 की बात करें तो यह फोन 10,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है जिसमें 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मिलती है। इसी तरह फोन के बड़े 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Samsung Galaxy A03 में 720 x 1600 पिक्सल 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है। एंड्रॉयड 11 के साथ यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 के साथ 1.6 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 48MP + 2MP डुअल रियर कैमरा तथा 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट

Samsung Galaxy A04

सैमसंग गैलेक्सी ए04 स्मार्टफोन को वाईफाई अलायंस डाटाबेस में स्पॉट किया गया है। जीएसएम एरिना द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि यह सैमसंग फोन SM-A045F/DS मॉडल नबर के साथ लिस्ट किया गया है जिसमें डुअल बैंड वाईफाई कनेक्टिविटी दी गई है। यहां फोन की अधिक स्पेसिफिकेशन्स तो सामने नहीं आई है लेकिन यह जरूर साफ हो गया है कि Samsung Galaxy A04 सबसे नए एंड्रॉयड ओएस Android 12 पर लॉन्च होगा जिसमें OneUI 4 भी साथ देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस सैमसंग फोन की और भी स्पेसिफिकेशन्स व लॉन्च की जानकारी सामने आ जाएगी।