Cg Nmdc Bacheli Recruitment 2022 |राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड भर्ती

Cg Nmdc Bacheli Recruitment 2022 |राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड भर्तीआवेदन करने की तिथि :-30/08/2022पदों का विवरण :-मैकेनिक डीजलफिल्टरबिजली मिस्त्रीइंजिनियरमेडिकल लैबब्लास्टरपदों की संख्या –130 पदआयु...
HomeLETEST UPDATEDRaipur University विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षाओं की समय सारणी में संशोधित :...

Raipur University विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षाओं की समय सारणी में संशोधित : विवि कुलपति

Raipur University विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षाओं की समय सारणी में संशोधित : विवि कुलपति

विश्वविद्यालयीन द्वारा पूर्व में जारी / परीक्षा / वार्षिक / संशो. / समय-सारणी रायपुर, दिनांक 04/04/2022 विश्वविद्यालयीन वार्षिक परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित होने वाले स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स एवं परीक्षा / वार्षिक / सर्टिफिकेट कोर्स / पुनः संशो. / समय-सारणी रायपुर, दिनांक 13/04/2022 की परीक्षाओं हेतु संशोधित समय-सारणी (Revised Time Table) घोषित की गई थी।

जिसमें बी.ए.भाग- एक, दो, तीन नया एवं पुराना पाठ्यक्रम एवं बी.एस.सी.भाग- एक, दो, तीन नया एवं पुराना पाठ्यक्रम एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम के आयोजित होने वाले परीक्षाएँ दिनांक 03.05.2022 दिन मंगलवार की तिथियों में आंशिक संशोधन करते हुए वार्षिक परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 की पुनःसंशोधित समय-सारणी (Re-revised Time Table) निम्नानुसार घोषित की जा रही है, कृपया विसंगति होने पर तत्काल सूचित करने का कष्ट करें। टीप:- शेष यथावत रहेंगे। आदेशानुसार

टीप : 1. उक्त घोषित समस्त पुनः संशोधित समय-सारणी की परीक्षाएँ ऑनलाईन / ब्लैण्डेड मोड पर होगी।

2. प्रश्नपत्रों के क्रम विश्वविद्यालय की सुविधानुसार होंगे।

3. परीक्षा अवधि में यदि राज्य शासन / स्थानीय प्रशासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगी।

4. जो परीक्षार्थी वार्षिक परीक्षा हेतु ऑनलाईन / ऑफलाईन परीक्षा फार्म भरे है, ऐसे परीक्षार्थियों की संबंधित पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित अर्हता / पात्रता का

परीक्षण पश्चात ही परीक्षा हेतु पात्र होंगे।

5. प्रवेश पत्र महाविद्यालयीन परीक्षा केन्द्रों से प्राप्त किये जा सकेंगे, अथवा परीक्षार्थी यदि चाहें तो वि.वि. के वेबसाईट www.prsuuniv.in में जाकर फार्म भरने के समय दिए गए यूजर आई डी एवं पासवर्ड का प्रयोग कर डाउनलोड कर सकते है, जिसे संबंधित केन्द्राध्यक्ष से अभिप्रमाणित कराकर यथा समय परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

6. स्नातक स्तर पर संस्कृत, अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा के परीक्षार्थियों को प्रश्नों का उत्तर संबंधित भाषा में देना अनिवार्य होगा।

Join in WhatsApp Group 👉 Link 👈