Indian Railways JOB : रेलवे में 3 हजार से ज्यादा पदों पर बिना परीक्षा होगी भर्ती, जल्द कर दें आवेदन
Railway News: रेलवे ने अप्रेंटिस के 3150 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम रखी गई है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Railway Recruitment 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने दक्षिण रेलवे के लिए अप्रेंटिस के 3150 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इन भर्तियों को तीन कैटेगरी में पूरा किया जाएगा. जिसमें फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन समेत कई ट्रेड्स के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार sr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदन करने अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क कितना होगा
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के लोगों को 100 रुपये बतौर शुल्क देने होंगे. एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.
दो साल तक की होगी ट्रेनिंग
ट्रेनिंग की अवधि एक साल से दो साल होगी. ट्रेनिंग पूरा होने के बाद ट्रेनी को किसी भी रोजगार के प्रस्ताव के लिए नियोक्ता बाध्य नहीं होगा और न ही ट्रेनी नियोक्ता द्वारा प्रस्तावित किसी भी रोजगार को स्वीकार करने के लिए बाध्य होगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
Download PDF – Link
Official Website – Link