बालोद : ग्राम तवेरा में पेयजल की समस्या से जल्द मिलेगी राहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जारी हुई अधिसूचना
बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखंड अंतर्गत ग्राम तवेरा में जल जीवन मिशन अंतर्गत घरेलू नल कनेक्शन, उच्च स्तरीय पानी टंकी निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। उक्त कार्यों के निर्माण पश्चात ग्रामवासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आर.के. धनंजय ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत अब तवेरा वासियों को हर घर नल से जल प्राप्त होगा, जो पूर्णतः गुणवत्ता युक्त होगा।

श्री धनंजय ने बताया कि तवेरा में नल जल से संबंधित कार्यों के लिए 95.92 लाख की स्वीकृत मिल गई हैै एवं कार्य प्रगति पर है। वहीं जल परीक्षण के लिए जल परीक्षण प्रयोगशाला की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। अब जिले में एनएबीएल से प्रमाणित दो जल परीक्षण प्रयोगशाला हो चुके है। अब जल गुणवत्ता रिपोर्ट जल्द मिल सकेगी
Join in Official Group 👉 Link 👈