Collector Office Vacancy | कलेक्टर कार्यालय में भर्ती हेतु जारी हुई अधिसूचना
विषयान्तर्गत लेख है कि छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र 27.06.2022 द्वारा विशेष रूप से कमजोर जनजाति के शिक्षित पात्र युवाओं को जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर पात्रतानुसार सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूद्ध भर्ती करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके परिपालन में जिला कबीरधाम अन्तर्गत कुल प्राप्त आवेदनों की समीक्षा उपरांत चतुर्थ श्रेणी के पदों हेतु तैयार की गई पात्रता / अपात्रता की सूची ज्ञापन के साथ संलग्न है।
उक्त सूची का आज दिनांक 06.08.2022 से तहसील कार्यालय में दावा-आपत्ति हेतु प्रकाशन कराया जाय। अंतिम दिनांक 07.08.2022 को अपरान्ह 5.00 बजे तक तहसीलदार / नायब तहसीलदार स्वतः उपस्थित रहकर दावा आपत्ति प्राप्त करेंगे प्राप्त दावा-आपत्ति तथा प्रकाशन की सूचना की जानकारी दिनांक 07.08.2022 की संध्या 7.00 बजे तक विशेष वाहक के हस्ते आदिवासी विकास शाखा, जिला कार्यालय कबीरधाम में अनिवार्यतः भेजेंगे। संलग्न:- सूची दो प्रति
