CG VYAPAM छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्री बी.एड. व डी.एल.एड. की प्रवेश हेतु जारी हुई अधिसूचना
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्री बी.एड. व डी.एल.एड. की प्रवेश परीक्षा 12 जून 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई है। प्रथम पाली में प्री बी.एड. 20 परीक्षा केन्द्रों तथा द्वितीय पाली में प्री डी.एल.एड. 8 परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा के दौरान अनैतिक कार्याें या नकल आदि को रोकने हेतु उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।
इस परीक्षा हेतु अम्बिकापुर तहसीलदार श्री भूषण सिंह मंडावी, नायब तहसीलदार श्री कोमल प्रसाद साहू तथा लुण्ड्रा नायब तहसीलदार श्री अनिरूद्ध मिश्रा को परीक्षा केन्द्र राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,

शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, शासकीय मल्टीपरपज उ0मा0वि0, शासकीय कन्या उ0मा0वि0, शासकीय नगर पालिक निगम, शासकीय उ0मा0वि0 पुलिसलाइन, शासकीय कन्या उ0मा0वि0 मणीपुरवार्ड, उर्सु लाइन कन्या उ0मा0वि0, होलीक्रास वूमेन्स कॉलेज एम.जी. रोड अम्बिकापुर का दायित्व दिया गया है।
इसके साथ ही लुण्ड्रा तहसीलदार श्री मुखदेव यादव, नायब तहसीलदार अम्बिकापुर श्री सिद्धार्थ सिंह चौहान व नायब तहसीलदार बतौली श्री आकाश गौतम को परीक्षा केन्द्र हॉलीक्रास कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल,
एमजी रोड, हॉलीक्रास कान्वेंट उ0मा0वि0 स्कूल एम जी रोड, कॉर्मेल स्कूल नमनाकला, श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय डिगमा, सरस्वती महाविद्यालय सुभाषनगर, विवेकानंद विद्या निकेतन उ0मा0वि0, सरस्वती शिशु मंदिर उ0मा0वि0 घड़ी चौक, शासकीय उ0मा0वि0 गांधीनगर, अंबिका मिशन उ0मा0वि0 बिरनीबेड़ा, सनराइज उ0मा0वि0 चांदनी चौक खैरबार रोड़ अम्बिकापुर का दायित्व दिया गया है।