Cg Nmdc Bacheli Recruitment 2022 |राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड भर्ती

Cg Nmdc Bacheli Recruitment 2022 |राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड भर्तीआवेदन करने की तिथि :-30/08/2022पदों का विवरण :-मैकेनिक डीजलफिल्टरबिजली मिस्त्रीइंजिनियरमेडिकल लैबब्लास्टरपदों की संख्या –130 पदआयु...
HomeZeeNewsLiveहेमचंद यादव विश्वविद्यालय के 19 हज़ार छात्रों के नहीं आएंगे रिजल्ट, जाने...

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के 19 हज़ार छात्रों के नहीं आएंगे रिजल्ट, जाने क्या है इसकी वजह

प्रदेश के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से एक बड़ी खबर सामने आई है। इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे करीब 19 हज़ार छात्रों के परिणाम नहीं आएंगे। जानकारी के मुताबिक छात्रों द्वारा आंसर सीट जमा नहीं करने और गलत सब्जेक्ट कोड भरने के कारण रिजल्ट नहीं आएंगे।



बता दें कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया था। इसमें कुल 1.92 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। जिसमें से 1.75 लाख ने आंसर शीट जमा किया। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी ने जानकारी दी है कि करीब 17 हजार छात्रों ने आंसर सीट जमा नहीं किया, जबकि 2 हजार छात्रों से अधिक ने गलत सब्जेक्ट कोड भरा है। वहीं अब इन छात्रों के रिजल्ट रूकने की खबर ने हैरान कर दिया है ।