Govt College VacancyGovt College Vacancy
| शासकीय महाविद्यालय में निकली सीधी भर्ती वेतन 21,000 हजार
निम्न ब्रांच में पूर्णतः अस्थाई रूप से अंशकालीन आधार पर व्याख्याता के रूप में कार्य करने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को अपने बायोडाटा, मूल दस्तावेजों, 01 सेट छायाप्रतियों एवं निर्धारित आवेदन पत्र के साथ वाक-इन-इन्टरव्यू के लिये संस्था में आमंत्रित किया जाता है।

पद का नाम – Lecturer
कुल रिक्त पदों की संख्या :- 02
योग्यता –
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्था से संबंधित ब्रांच में प्रथम श्रेणी में स्नातक की उपाधि
वेतन व चयन प्रक्रिया –
अध्यापन कार्य हेतु वर्तमान में प्रति पीरियड पारिश्रमिक दर रू. 300/- देय होगी, जिसकी अधिकतम सीमा रू. 21000/- रू. इक्कीस हजार मासिक निर्धारित है। चयन उपरांत तत्काल ज्वाइन करना अनिवार्य होगा। साक्षात्कार के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को यात्रा भत्ते का भुगतान नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र एवं भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी संस्था की वेब साइट www.ggpbilaspur.ac.in पर देखी जा सकती है।
Join in Official Group 👉 Link 👈