Home Job Janjgir Champa Family Court Vacancy | जिला न्यायालय में निकली सरकारी भर्ती पर आवेदन करने के दिशा निर्देश

Janjgir Champa Family Court Vacancy | जिला न्यायालय में निकली सरकारी भर्ती पर आवेदन करने के दिशा निर्देश

0

Janjgir Champa Family Court Vacancy | जिला न्यायालय में निकली सरकारी नौकरी भर्ती वेतन 90,000

इस सरकारी नौकरी अधिसूचना अर्थात् Govt Jobs News से जुड़ी समस्त जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि विवरण आप पेज में नीचे प्राप्त कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे Cg And All India Jobs से जुड़ी सभी जानकारियों देख सकते है समस्त पाठकों से विनम्र निवेदन है कि www.RojgarVibhag.com पर प्रतिदिन निकलने वाली रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी पोस्ट की जाती है। अत: All India Jobs की नवीनतम जानकारी के लिए का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही www.RojgarVibhag.com पर प्रतिदिन विजिट करें।

कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर-चांपा (छ0ग0) की स्थापना में स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड- 03 ( टायपिस्ट, सेल अमीन आदेशिका लेखक) वाहन चालक, भृत्य एवं आकस्मिकता निधि मद के कर्मचारी (वाटरमेन, स्वीपर, चौकीदार) के निम्न रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणीयों के अभ्यर्थियों से दिनांक 25.08.2022 संध्या 5.00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में ऑफलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये

आवेदन करने की तिथि :-

  • अंतिम तिथि :- 25 / 08 / 2022

पदों का विवरण :-

कार्यालय न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर, जिला जांजगीर-चांपा

  • हिन्दी स्टेनोग्राफर
  • सहायक ग्रेड-3
  • वाहन चालक
  • भृत्य
  • चौकीदार

पदों की संख्या –

  • 11 पद

आयु सीमा :-

  • 18 वर्ष से 40 वर्ष तक

शैक्षणिक योग्यता :-

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंको के साथ 5वी, 8वी , 10वी ,12 वी और स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये।
  • अभ्यर्थी को कम्प्युटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 की डिप्रेशन (Key Depression) प्रति घंटा होनी चाहिये (गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • हल्का मोटर यान का वैध अनुज्ञप्तिधारी ( लायसेंस ) हो ।

वेतनमान :-

  • 28700-91300 रू.

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

चयन प्रक्रिया :-

  • Written Test
  • Interview
  1. पदों की संख्या परिवर्तनीय है।
  2. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित पद केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी के लिये आरक्षित है। अन्य राज्य के आरक्षित वर्ग के प्राप्त आवेदन अनारक्षित वर्ग के अंतर्गत विचारित किये जाएंगे। सा.प्र.वि.क. एफ 3-1/2016/1-3 / दिनांक 11.01.2017 के अनुसार महिलाओं के लिये आरक्षित पद केवल छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी महिला अभ्यर्थियों के लिये ही लागू है। 3.

भर्ती की पात्रता एवं शर्ते

हिन्दी स्टेनोग्राफर हेतु

(क) छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल- 07(-28700-91300)

शैक्षणिक योग्यता

1) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये। छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा

2) मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये

3) अभ्यर्थी को कम्प्युटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 की डिप्रेशन (Key Depression) प्रति घंटा होनी चाहिये (गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी।

4) अभ्यर्थी को डिप्लोमा इन कम्प्युटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.) एम.एस. वर्ड तथा इंटनेट का न्यूनतम कम्प्युटर ज्ञान होना चाहिये। नोट :- अंग्रेजी शीलेखन / मुद्रलेखन के जानकार अभ्यर्थी को वरीयता दी जावेगी।

सहायक ग्रेड-3 ( टायपिस्ट, सेल अमीन आदेशिका लेखक ) के पद के हेतु

(क) छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल- 04

(ख) शैक्षणिक योग्यता (-19500-62000)

1) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये।

2) अभ्यर्थी को कम्प्युटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 की डिप्रेशन (Key Depression) प्रति घंटा होनी चाहिये (गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी।

3) अभ्यर्थी को डिप्लोमा इन कम्प्युटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.). एम.एस वर्ड तथा इंटनेट का न्यूनतम कम्प्युटर ज्ञान होना चाहिये। नोट :- अंग्रेजी मुद्रलेखन के जानकार को वरीयता दी जावेगी।

वाहन चालक के पद के हेतु

(क) छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स नेवल-04 (5-19500-62000)

(ख) शैक्षणिक योग्यता

1) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला ( कक्षा आठवीं) प्रमाणपत्र की परीक्षा उत्तीर्ण हो।

2) हल्का मोटर यान का वैध अनुज्ञप्तिधारी (लायसेस) हों।

नोट :- अनुभवी वाहन चालक को अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करने पर वरीयता दी जावेगी।

भृत्य के पद हेतु –

(क) छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल- 01/(रू 15600-49400)

(ख) शैक्षणिक योग्यता

1) कक्षा 5 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

2) सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद सबंधित कार्य में अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें यदि किसी कार्य में विशेषज्ञता रखते हो तो विशेष योग्यता जैसे- ड्राईवर, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, एसी मैकेनिक बढ़ई इत्यादि प्रमाण पत्र भी संलग्न करें।

आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी (वाटरमेन / स्वीपर / चौकीदार ) के पद हेतु

(क) शैक्षणिक योग्यता

1) कक्षा 5 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

2) सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से सबंधित कार्य में अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें। यदि किसी कार्य में विशेषज्ञता रखते हो तो विशेष योग्यता जैसे- ड्राईवर, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर एसी मेकेनिक बढ़ई इत्यादि प्रमाण पत्र भी संलग्न करें।

–: आयु सीमा एवं पात्रता की अन्य शर्तें :

(1) रोजगार कार्यालय में अभ्यार्थियों का जीवित पंजीयन होना चाहिये (कार्यरत शासकीय सेवकों को छूट होगी ।)

(2) (1) कोई भी उम्मीदवार जिसने न्यूनतम आयु सीमा के पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा ।

(2) कोई पुरुष अभ्यर्थी जिसकी एक से अधिक पनि जीवित हो और कोई भी महिला अभ्यर्थी जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो जिसकी पहले एक पत्नी जीवित हो नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे।

(3) प्रत्येक ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनकी आयु दिनांक 01.01.2022 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परंतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यर्थी के लिये उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी ( छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर जिला रायपुर के पत्र क्रमांक एफ 3-2/2015/1-3 दिनांक 30.01.2019) छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रिमीलेयर) महिला इत्यादि के लिये अधिकतम आयु सीमा मे राज्य शासन द्वारा जो छूट दी गई है, वह छूट यथावत लागू रहेंगीं तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों के आधार पर अभ्यर्थियों को आयु में दी जाने वाली सभी प्रकार की छूट को सम्मिलित करने के बाद अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी। जो अभ्यर्थी उच्चतर आयु सीमा में छूट चाहते है उन्हें संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

उच्चतर आयु सीमा में छूट:

निम्नलिखित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में ‘निम्नानुसार छूट रहेंगी :

(1) यदि अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित अनुसूचित जाति वा अनुसूचित जनजाति का है तो आयु सीमा में अधिकतम 5 वर्ष तक छूट दी जावेगी।

(2)- यदि अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित अन्य पिछड़ा वर्ग का है। तो सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ-7-25-93 / 1 आ. प्र. दिनांक 20.01.1994 के अंतर्गत आयु सीमा में अधिकतम 05 वर्ष की छूट दी जावेगी, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को क्रीमीलदेर के अंतर्गत नहीं होना चाहिये।

-: आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया :

(1) आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न निर्धारित प्रारूप में ए4 साइज के पेपर में पूर्णतया कम्प्यूटर प्रिंट या टंकित किए हुए ही प्रस्तुत किए जा सकेंगे । पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 25.08.2022 को शाम 5:00 बजे तक बंद लिफाफा में जिसके ऊपर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम लिखा हो, स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से या कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

(2) आवेदन के साथ जन्मतिथि के संबंध में प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र (शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत शासकीय सेवकों को छोड़कर), विकलांगता प्रमाण पत्र इत्यादि प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

(3) जन्मतिथि की सत्यता हेतु जन्म प्रमाण पत्र अथवा हाई स्कूल परीक्षा प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा ।

(4) ऐसे अभ्यर्थी जो शासकीय अथवा अर्धशासकीय संस्थान में सेवारत है, उन्हें अपने नियोक्ता / विभाग प्रमुख का उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने के संबंध में अनुमति / अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।

(5) कार्यानुभव के संबंध में नियोक्ता द्वारा जारी कार्यानुभव प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। कार्यानुभव प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति आवेदन के साथ संलग्न नहीं किए जाने की स्थिति में कार्यानुभव हेतु अंक प्रदान नहीं किए जायेंगे ।

(6) आवेदन पत्र में चस्पा फोटो स्वप्रमाणित होना चाहिए तथा साथ ही एक बिना प्रमाणित स्वयं का पासपोर्ट साइज को फोटो सलग्न करना अनिवार्य है। फोटो के पीछे स्वयं का नाम पिता का नाम एवं जन्म तिथि का उल्लेख किया जाना अनिवार्य हैं।

(7) आवेदन के साथ स्वयं का पता लिखा एवं 5 रू0 का डाक टिकट चस्पा किया हुआ 02 नग खुला लिफाफा आवश्यक रूप से संलग्न करना होगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा टिकट चस्पा किया हुआ लिफाफा संलग्न नहीं किया जाता है तो परीक्षा के संबंध में अभ्यर्थी को सूचना नहीं प्राप्त होने पर जवाबदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी ।

(8) विज्ञापन एवं आवेदन पत्र का प्रारूप जिला न्यायालय जांजगीर की वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/janjgir लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है ।

(9) प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा परीक्षा के संबंध में जानकारी परीक्षा तिथि के पूर्व जिला न्यायालय जांजगीर के https://districts.ecourts.gov.in janjgir पर उपलब्ध कराई जावेगी।

(10) जिन पात्र अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि तक परीक्षा में उपस्थित होने की सूचना प्राप्त नहीं होती है, तो वे परीक्षा तिथि के एक दिन पूर्व या परीक्षा समय के दो

नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया

प्रथम चरण लिखित परीक्षा (अभ्यार्थियों की सख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा ली जायेगी।)

जो सामान्य ज्ञान, कम्प्युटर, इंटरनेट, छत्तीसगढ़ समसामयिक इत्यादि विविध विषयों के बहुविकल्पीय 50 प्रश्नों की 50 अंक की लिखित परीक्षा अयोजित की जावेगी।

प्रत्येक प्रश्न पर 01 अंक निर्धारित होगे परीक्षा की अवधि 01 घंटे की होगी। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी तथा मेरिट अंकों के आधार पर कुल रिक्त पदों के 15 गुना अभ्यर्थियों को अहं किया जावेगा एवं कौशल परीक्षा के लिय आमंत्रित किया जावेगा।

लिखित परीक्षा के मेरिट सूची में अंतिम क्रमांक पर एक समान अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जावेगा।

(ब) प्रायोगिक / कौशल परीक्षा (कम्प्युटर)

उम्मीदवारों को 100 शब्द प्रतिमिनिट की गति से 5 मिनट का हिन्दी श्रुतलेख दिया जायेगा, जिसे 50 मिनट की निर्धारित समय में शुद्धता से कम्प्युटर में टाईप करना होगा। डिक्टेशन / श्रुतलेख की प्रत्येक त्रुटि के लिये आधा अंक काटा जायेगा, जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा। कौशल परीक्षा 50 अंक की होगी। कौशल परीक्षा उबन्दू लाईनेक्स आपरेटिंग सिस्टम में ली जावेगी ।

(2) सहायक ग्रेड तीन (टायपिस्ट / सेल अमीन / आदेशिक लेखक ):

प्रथम चरण लिखित परीक्षा (अभ्यार्थियों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा ली जावेगी ।) जो सामान्य ज्ञान, कम्प्युटर, इंटरनेट, छत्तीसगढ़ समसामयिक इत्यादि विविध विषयों के बहुविकल्पीय 50 प्रश्नों की 50 अंक की लिखित परीक्षा अयोजित की जावेगी।

प्रत्येक प्रश्न पर 01 अंक निर्धारित होंगे परीक्षा की अवधि 01 घंटे की होगी। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी तथा मेरिट अंकों के आधार पर कुल रिक्त पदों के 15 गुना अभ्यर्थियों को अई किया जावेगा एवं कौशल परीक्षा के लिये आमंत्रित किया जावेगा। लिखित परीक्षा के मेरिट सूची में अतिम क्रमांक पर एक समान अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियो को कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित किया जावेगा।

(ब) प्रायोगिक / कौशल परीक्षा (कम्प्युटर)

उम्मीदवारों को 250 शब्द के हिन्दी गद्यांश को निर्धारित समय 10 मिनट की सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में टाईप करना होगा। प्रत्येक त्रुटि के लिये आधा अंक कटा जायेगा, जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा। कौशल परीक्षा 50 अंक की होगी कौशल परीक्षा उबन्द्र लाईनेक्स आपरेटिंग सिस्टम में ली जावेगी।

(3) वाहन चालक –

(अ) कौशल परीक्षा

वाहन चालक के पद हेतु आठवीं कक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर प्रावीण्य सूची तैयार की जावेगी और उक्त सूची के आधार पर 15 गुना उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा के लिये बुलाया जायेगा। उक्त कौशल परीक्षा में अभ्यर्थियों के शारीरिक एवं बौद्धिक दक्षता एवं वाहन चालन के संबंध में परीक्षण लिया जायेगा। प्रायोगिक / कौशल परीक्षा 50 अंकों की होगी।

(4) भृत्य :

(अ) हुनर / दक्षता / कौशल परीक्षा

(1) मृत्य के पद हेतु पांचवी कक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर प्रावीण्य सूची तैयार की जायेगी और उक्त सूची के आधार पर 15 गुना अभ्यर्थियों को हुनर / दक्षता / कौशल परीक्षा के लिये बुलाया जायेगा जिसमें अभ्यार्थियों को शारीरिक क्षमता, बौद्धिक क्षमता, आज्ञाकारिता / हुनर / दक्षता / इत्यादि बिन्दुओं पर परखा जाएगा। कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही उम्मीदवारों की मेरिट सूची तैयार की जायेगी।

(5) आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी (वाटर मेन / स्वीपर / चौकीदार हेतु :

(अ) हुनर / दक्षता / कौशल परीक्षा आकस्मिक निधि मद के पद हेतु पांचवी कक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर प्रावीण्य सूची तैयार की जावेगी और उक्त सूची के आधार पर 15 गुना उम्मीदवारों को हुनर / दक्षता / कौशल परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा जिसमें अभ्यर्थियों के हुनर / दक्षता / कौशल परीक्षा ली जायेगी तथा उनके शारीरिक क्षमता, बौद्धिक क्षमता, आज्ञाकारिता / हुनर / दक्षता / इत्यादि बिन्दुओं पर उन्हें परखा जाएगा। हुनर / दक्षता / कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही उम्मीदवारों की मेरिट सूची तैयार की जायेगी।

-: अन्य शर्ते (अ):

(1) स्टेनोग्राफर हिन्दी एवं सहायक ग्रेड-3 के पद पर चयन हेतु केवल कौशल परीक्षा के प्राप्त अंकों के आधार पर ही वर्गवार मेरिट सूची तैयार करते हुये चयन सूची तैयार की जायेगी तथा नियमानुसार वर्गवार प्रतीक्षा सूची तैयार किया जायेगा।

(2) वाहन चालक एवं नृत्य के पद हेतु प्रायोगिक (हुनर / दक्षता / कौशल) परीक्षा में प्राप्त अंकों को मिलाकर उसके आधार पर वर्गवार मेरिट सूची तैयार करते हुये चयन सूची तैयार की जायेगी तथा नियमानुसार वर्गवार प्रतीक्षा सूची तैयार किया जायेगा।

(3) प्रतीक्षा सूची परिणाम घोषित होने की तिथि से एक वर्ष तक प्रभावशील रहेगी।

(4) समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जायेगी, जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी।

जन्मतिथि समान होने पर आवेदित पद के लिये आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र में सर्वाधिक अंक धारित करने वाले अभ्यर्थी का जायेगा।

(5) चयनित उम्मीदवारों को 03 वर्ष की परिवीक्षा में रखा जायेगा, जिसमें उन्हे वेतन प्राप्त होगा जो इस प्रकार है –

प्रथम वर्ष में- उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 70 प्रतिशत ।

द्वितीय वर्ष में उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 80 प्रतिशत ।

तृतीय वर्ष में उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 90 प्रतिशत ।

परंतु परिवीक्षा अवधि में स्टायपेड के साथ अन्य भत्ते कार्यरत अन्य कर्मचारियों की तरह प्राप्त होंगें परिवीक्षा अवधि की समाप्ति पर जब वह सेवा या पद पर स्थायी किया जाता है, तब शासकीय सेवक का वेतन उस सेवा या पद को लागू वेतनमान का न्यूनतम नियत किया जायेगा।

-: अन्य शर्तें (ब):

  1. प्रशासनिक एवं अन्य अपरिहार्य कारणों से यह विज्ञापन परीक्षा के किसी भी स्तर पर बिना पूर्व सूचना दिये कभी भी निरस्त / स्थगित की जा सकेगी।
  2. जिस अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने का प्रयास करेंगे, उनकी उम्मीदवारी किसी भी स्तर पर निरस्त कर दी जावेगी।
  1. चयनित उम्मीदवार को कार्यभार ग्रहण करते समय समस्त प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति प्रस्तुत करना होगा।
  2. अनुशासन एवं नियंत्रण छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के अध्यधीन होंगे तथा नियुक्त कर्मचारी नियोक्ता के नियंत्रण में कार्य करेंगे।
  3. यहाँ नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई नियुक्ति है अतएव नियुक्ति की शर्तों के अनुसार
  4. किसी भी समय सेवा समाप्त की जा सकती है। चयनित उम्मीदवार का पुलिस सत्यापन कराये जाने पर चरित्र सही नहीं पाये जाने पर उनकी सेवाएं तत्काल समाप्त की जा सकेगी।
  5. जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से स्वास्थ्य (फिटनेस) प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ही सेवा में लिया जाएगा।

चयनित कर्मचारी की सेवायें या तो कर्मचारी द्वारा नियुक्त अधिकारी को या

नियुक्त अधिकारी द्वारा कर्मचारी को एक माह की पूर्व सूचना देकर या एक माह का वेतन भुगतान कर किसी भी समय समाप्त की जा सकेगी।

चयन प्रक्रिया के संबंध में माननीय न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर-चांपा का निष्कर्ष अंतिम होगा। चयनित उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि फर्जी पाये जाने की दशा में चयनित उम्मीदवार को

सूचना दिये बिना उसकी सेवा समाप्त किया जाकर दाण्डिक कार्यवाही संस्थित की जा सकेगी।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाणपत्र की प्रति प्रस्तुत करना होगा।दिव्यांग / निःशक्तजन अभ्यर्थियों को मेडिकल बोर्ड (सक्षम प्राधिकारी) चिकित्सीय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य हैं।

दिव्यांग / निःशक्तजन अभ्यर्थियों को मेडिकल बोर्ड (सक्षम प्राधिकारी) चिकित्सीय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य हैं।

आवेदन करते की तिथि में समस्त आवश्यक प्रमाणपत्र जीवित (वैध) होना अनिवार्य है।

कोई भी अभ्यर्थी जिसे महिलाओं के विरुद्ध किसी अपराध का दोष सिद्ध ठहराया गया हो, वह नियुक्ति का पात्र नहीं होगा।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here