Home Job CSPDCL BHARTI 2022 | छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग भर्ती 2022 – Zeenewslive

CSPDCL BHARTI 2022 | छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग भर्ती 2022 – Zeenewslive

0

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में वर्ष 2022-23 के लिए निम्नलिखित संकायों में प्रशिक्षुओं को एक (01) से (03) वर्षीय (Apprenticeship) प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है

इस सरकारी नौकरी अधिसूचना अर्थात् Govt Jobs News से जुड़ी समस्त जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया आदि विवरण आप पेज में नीचे प्राप्त कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे Cg And All India Jobs से जुड़ी सभी जानकारियों देख सकते है समस्त पाठकों से विनम्र निवेदन है कि www.RojgarVibhag.com पर प्रतिदिन निकलने वाली रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी पोस्ट की जाती है। अत: All India Jobs की नवीनतम जानकारी के लिए का अवलोकन अच्छे से कर लें, उसके बाद ही www.RojgarVibhag.com पर प्रतिदिन विजिट करें।

आवेदन करने की तिथि :-

  • दिनांक 01/09/2022 आवेदन पत्र डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में (कार्यालयीन समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 5.30 बजे तक) जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि 01/09 / 2022 के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा ।

पदों का विवरण :-

ग्रेजुएट अप्रेन्टिस (Graduate Apprentice) :

टेक्नीशियन अप्रेन्टिस (Technician Apprentice)

पदों की संख्या –

  • 46 पद

आयु सीमा :-

  • Nil

शैक्षणिक योग्यता :-

  • मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से संबंधित संकाय में डिप्लोमा उत्तीर्ण
  • मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से संबंधित संकाय में इंजीनियरिंग / टेक्नॉलोजी में स्नातक उत्तीर्ण

वेतनमान :-

  • 8000 – 9000 /-

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

चयन प्रक्रिया :-

  • Merit list

आवेदन शुल्क

अप्रेंटिसशिप हेतु किये जाने वाला आवेदन निःशुल्क होगा।

महत्वपूर्ण लिंक

JOIN IN WHATSAPP GROUP :- CLICK HERE

JOIN IN TELEGRAM GROUP :- CLICK HERE

उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता धारक उम्मीदवारों से अप्रेंटिसशिप हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जात है।

नियम एवं शर्ते :

  • चयन प्रक्रिया प्राप्त आवेदन पत्रों में से उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएट अप्रेंटिस हेतु स्नातक
  • परीक्षा में प्राप्त अंकों एवं टेक्नीशियन अप्रेंटिस हेतु डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर किया जायेगा ।
  • उम्मीदवारों का अप्रेंटिसशिप मात्र एक (01) वर्ष की अवधि के लिए होगी। अप्रेंटिसशिप पूर्ण होने के पश्चात उम्मीदवार छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में अस्थायी / स्थायी किसी भी प्रकार के रोजगार अथवा नियोजन हेतु हकदार नहीं होंगे।

  • जिन उम्मीदवारों को कार्य का अनुभव एक वर्ष या अधिक है अथवा जो इस प्रकार का किसी अन्य संस्था में प्रशिक्षण कर चुके है / कर रहे हैं, वे उम्मीदवार चयन हेतु पात्र नहीं होंगे। चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के समय एक घोषणा-पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उनके द्वारा पूर्व में कहीं भी अप्रेन्टिसशिप एक्ट, 1961 (as amended in 1973, 1986, 2014 & 2019 ) के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं की है।
  • घोषणा पत्र का प्रारूप Contract Registration Form में उपलब्ध है। शैक्षणिक योग्यता परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि और प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि के मध्य की अवधि एक वर्ष से कम अथवा एक वर्ष से तीन वर्ष हो तो उम्मीदवारों को स्व-शपथ पत्र (Self Affidavit) प्रस्तुत करना होगा
  • तीन वर्ष से अधिक समय हो चुके उम्मीदवार प्रशिक्षण हेतु पात्र नहीं होंगे । अभ्यर्थियों को National Apprenticeship Training Scheme (NATS) में अपना Registration करवाना अनिवार्य है तथा आवेदन पत्र में Registration Number अनिवार्य रूप से अंकित किया जाना होगा।

  • अप्रेंटिसशिप हेतु चयनित अभ्यर्थियों को आवास, हॉस्टल अथवा अन्य कोई सुविधा उपलब्ध नहीं।
  • प्रशिक्षण अवधि में आवास, आवागमन का व्यय अभ्यर्थी स्वयं वहन करेंगे।

  • अप्रेंटिसशिप हेतु चयनित अभ्यर्थियों को केवल कार्यालयीन समयावधि में प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा।
  • अप्रेंटिसशिप हेतु चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी के नियमानुसार 13 दिवस का आकस्मिक अवकाश एवं 10 दिवस का चिकित्सा अवकाश की पात्रता होगी। अप्रेंटिसशिप हेतु चयनित अभ्यर्थियों को स्वयं के लिये चिकित्सा सुविधा जहां कंपनी के चिकित्सालय उपलब्ध हैं, मात्र वही प्रदान की जावेगी तथा किसी भी प्रकार की प्रतिपूर्ति नहीं की जावेगी।
  • अप्रेंटिसशिप हेतु चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण अवधि में कार्य / व्यवहार संतोषजनक नहीं पाये जाने की स्थिति में प्रशिक्षण तत्काल प्रभाव से समाप्त की जा सकती है।

Where the contract of apprenticeship is terminated for failure on the part of the ,apprentice of carry out terms of contract. the apprentice shall refund to the, employer as cost of training such as amount as may be determined by the , apprenticeship advisor. In such event, the apprentice shall not be entitled to enter into another contract of apprenticeship under the act with any other employer.

  • अप्रेंटिसशिप हेतु चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षण के दौरान संयंत्र में कोई घटना / दुर्घटना की स्थिति मे उन्हें कामगार क्षतिपूर्ति अधिनियम 1923 के तहत क्षतिपूर्ति राशि देय होगी।
  • अप्रेंटिसशिप हेतु चयनित अभ्यर्थियों को 01 वर्ष का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूर्ण करने के उपरांत शिक्षु प्रशिक्षण मण्डल (पश्चिमी क्षेत्र), मुंबई द्वारा दक्षता प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा।

आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण-पत्रों की छायाप्रतियाँ संलग्न करना अनिवार्य होगा:

a) 10वी एवं 12वी की अंक सूची की छायाप्रति ।

b) स्नातक / डिप्लोमा की अंक सूची / प्रमाण-पत्र की छायाप्रति ।

c) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को छ.ग. शासन के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी की गई स्थायी जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति सलग्न करना अनिवार्य है ।

d) स्थाई निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।

e) National Apprenticeship Training Scheme (NATS) Registration Number 1

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 01/09/2022 आवेदन पत्र डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में (कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक) जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि 01/09 / 2022 के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here