Cg New Yojna विशेष पिछड़ी जनजातियों के शिक्षित युवाओं के लिए की गई बड़ी घोषणा
विशेष पिछड़ी जनजातियों के शिक्षित युवाओं को नियुक्ति दिये जाने के संबंध में।
माननीय मुख्यमंत्रीजी की अध्यक्षता में आयोजित छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद् की बैठक दिनांक 27 अगस्त, 2019 में निर्णय लिया गया था कि “विशेष पिछड़ी जनजाति” के सभी शिक्षित पात्र युवाओं का सर्वे कराकर उनकी पात्रतानुसार नियुक्ति की कार्रवाई की जाए।”

2/ उक्त निर्णय के अनुपालन में आपके जिले में “विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के शिक्षित युवाओं की जिलेवार सूची के अनुसार कुल संख्या 9623 है। ( छायाप्रति संलग्न)
3/ अतः जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर “विशेष पिछड़ी जनजाति” के पात्र युवाओं को उनकी पात्रतानुसार जिले में सीधी भरती के रिक्त पदों के विरूद्ध भरती करने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
4/ उक्त के संबंध में वित्त विभाग के कम्प्यूटर क्रमांक 2022-01-00160 दिनांक 20.05.2022 द्वारा सहमति प्रदान की गई है। संलग्नः – उपरोक्तानुसार।

Join in Official Group 👉 Link 👈