Home EDUCATION Durg University हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा सभी छात्र छात्राओं के लिए जारी हुई सूचना!

Durg University हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा सभी छात्र छात्राओं के लिए जारी हुई सूचना!

0
Durg University हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा सभी छात्र छात्राओं के लिए जारी हुई सूचना!

Durg University हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा सभी छात्र छात्राओं के लिए जारी हुई सूचना!

हेमचंद विश्वविद्यालय में आज पीएचडी कोर्सवर्क द्वितीय अवसर की परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित हुई. इस परीक्षा में प्रविष्ट होने के लिए 84 शोधार्थियों ने 16 विषयों में आवेदन किया था. यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं पीएचडी सेल प्रभारी, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि जिन 16 विषयों में पी-एच.डी. कोर्स वर्क की द्वितीय अवसर की परीक्षा आयोजित की गई उनमें शिक्षा हिन्दी, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, वाणिज्य मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र बायोटो क्नालाजी, माइक्रोबायलॉजी, वनस्पति शास्त्र, प्राणीशास्त्र, गणित भौतिक रसायन, गृहविज्ञान विषयशामिल थे

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि प्रातः 11 बजे से 1 बजे के मध्य आयोजित इस परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेन्द्रकुलदीप, उपकुलसचिव परीक्षा, डॉ. राजमणि पटेल एवं एनएसएस समन्वयक डॉ. आर. पी अग्रवाल ने पूरे समय तैयारी सुनिश्चित करें. उपस्थित रहकर परीक्षार्थियों का मनोबल बढ़ाया. कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने जानकारी दी कि पीएचडी कोर्सवर्क द्वितीय अवसर परीक्षा के परिणाम एक सप्ताह के अंदर घोषित कर दिए जाने का विश्वविद्यालय प्रशासन प्रयास कर रहा है.

इस परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले शोधार्थी मई माह के द्वितीय सप्ताह से आयोजित होने वाली विभिन्न विषयों की आरडीसी की बैठक में शामिल होने के पात्र होंगे. इन सभी शोधार्थियों को अपने रिसर्च सुपरवाइजर के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए शोधकेन्द्रों में आयोजित होने वाली डीआरसी की बैठक में अपनी पीएचडी सिनाप्सिस को अनुमादित कराना अनिवार्य होगा. अतः समस्त शोधार्थी इस संबंध में आवश्यक

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि गत वर्षों की पी-एच.डी. प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण ऐसे शोधार्थी जिन्हें रिसर्च गाइड उपलब्ध नहीं हो पाये थे तथा वर्तमान में यदि उन्हें रिसर्च गाइड उपलब्ध हो गये हैं तो ऐसे शोधार्थी को अपने संबंधित शोधकेन्द्रों नियमानुसार प्रवेश लेकर कोर्सवर्क पूर्ण करना तथा उसके पश्चात आयोजित होने वाली कोर्सवर्क परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा.

Join in Group 👉 Link 👈

Join in WhatsApp Group 👉 Link 👈

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here