HomeZeeNewsLiveCG Latest Job जिला कौशल विकास विभाग में निकली 130 पदों पर...

CG Latest Job जिला कौशल विकास विभाग में निकली 130 पदों पर सीधी भर्ती वेतन 17,000 हजार

CG Latest Job जिला कौशल विकास विभाग में निकली 130 पदों पर सीधी भर्ती वेतन 17,000 हजार

जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर द्वारा संकल्प परियोजना के अंतर्गत लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 1 जून को सुबह 11 बजे से किया जायेगा। प्लेंसमेंट कैंप में 02 निजी नियोजक अरिहंत ज्वेलर्स सदर बाजार रायपुर तथा क्वेस कोरप. प्राईवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा नियुक्ति हेतु साक्षात्कार लिया जावेगा।

अरिहंत ज्वेलर्स सदर बाजार रायपुर द्वारा सेल्स एक्जीक्युटिव, सेल्स सहायक, टेलीकॉलर, रिसेप्शनिष्ट आदि के 130 पदों पर चयन के लिये साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा। इन पदो के लिये योग्यता पद स्नातक अनुसार 12वीं अथवा परीक्षा उत्तीर्ण होना है। चयनित युवाओं को पद के आधार पर 10 हजार रूपये से 25 हजार रूपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा। इनका कार्यक्षेत्र रायपुर होगा।

इसी तरह क्वेस कोरप प्राईवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा सेल्स ऑफिसर एवं रिजनल ऑफिसर के 40-40 पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही किया जायेगा। इन पदो के लिये आवश्यक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना है। चयनित युवाओं को प्रतिमाह 12 हजार से 17 हजार रूपये का वेतन दिया जावेगा एवं इनका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ होगा।

सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर ने बताया कि रायपुर जिले के वे आवेदक, जो कम से कम 12वीं या स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण है, और जिनकी आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष तक हो, वे युवा अपने सभी प्रमाण पत्रों के मूल एवं सत्यापित प्रतिलिपि के साथ साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकते हैं। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना या प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत रिटेल सेल्स एसोसियेट व्यवसाय में कौशल प्रशिक्षित युवाओं को चयन में प्राथमिकता दिया जाएगा।