Home ZeeNewsLive CM भूपेश बघेल ने दसवीं और बारहवीं की रिजल्ट date को किया ट्वीट

CM भूपेश बघेल ने दसवीं और बारहवीं की रिजल्ट date को किया ट्वीट

0

CM भूपेश बघेल ने दसवीं और बारहवीं की रिजल्ट date को किया ट्वीट

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार आज खत्म हो सकता है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की ओर से इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज यानी 14 मई 2022 को जारी किया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. छत्तीसगढ़ में बोर्ड एग्जाम का आयोजन मार्च महीने में किया गया था. बोर्ड द्वारा 12वीं क्लास की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित हुई थीं. वहीं 10वीं क्लास की परीक्षाएं 3 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गईं थीं.

छत्तीसगढ़ सरकार टॉपर्स को फ्री हेलीकॉप्टर राइड

दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले सप्ताह के दौरान घोषणा की थी कि सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 और सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुफ्त हेलीकॉप्टर की सैर कराई जाएगी। समाचार एजेंसी Explore Chhattisgarh के अपडेट के अनुसार, सीएम ने कहा, “हवाई यात्रा हर किसी की चाहत होती है। मेरा मानना है कि हेलीकॉप्टर की सवारी बच्चों के मन में जीवन के आसमान में ऊंची उड़ान भरने की इच्छा पैदा करेगी और वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने कौशल को और भी तेज करेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here